
झारखंड से केदारनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी बस
Chandauli news: सदर कोतवाली के झांसी गांव के समीप रविवार के भर में सड़क हादसा हो गया। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को उपचार में लिए जिलाचिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार झारखंड से केदारनाथ दर्शन के लिए लगभग 40 यात्रियों को लेकर बस जा रही थी। जैसे ही यह कोतवाली के झांसी गांव के पास पहुंची थी। सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में सीधा टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गया। आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गयी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बस से निकाला। इसके बाद तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। यह चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के गम्भीर से रुप से घायल यात्री उज्ज्वल गोस्वामी (63) निवासी जामताड़ा, गोदावर घोष (74) निवासी वर्धमान, सिंडु पन्डेकर निवासी वर्धमान के गम्भीर रूप से घायल होने पर वाराणसी रेफर कर दिया।

घायल यात्रियों ने बताया कि उन लोंगो का जत्था केदारनाथ दर्शन के लिए निकला था। गया में सभी ने रुककर खाना खाया। इसके बाद आगे के लिए निकले थे। यहां शायद ड्राइवर को नींद आ गयी थी इसलिए ट्रक में टक्कर मार दी।
जीटी रोड पर अवैध पार्किंग बन रही हादसे का कारण:
जीटी रोड़ पर सड़क किनारे ट्रक ड्राइवर वाहन खड़ा कर आराम करने लगते है। जिससे इस तरह का हादसा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में नवीन मंडी से झांसी तक में एक दर्जन वाहनों का टक्कर हो चुका है। ऐसे में दो चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि एक वाहन का ड्राइवर टक्कर के बाद आग लगने से घटना स्थल पर ही जिंदा जल गया। इसके बाद भी ऐसे अवैध पार्किंग पर रोक लगाने की कार्यवाही एनएच द्वारा नहीं किया गया। कागजों में उनके पेट्रोलिंग टीम चक्रमण कर रही है। लेकिन धरातल पर कहीं दिख नही रही।