ककरैत घाट चौकी पर वसूली के आरोप में मारपीट, चौकीदार घायल
Chandauli news: जिले के गैंगेस्टर कुछ थानों के गुडवर्क का हिस्सा तो कुछ थाने के अच्छी आमदनी का एक स्रोत बन गए है। थाने के आरोपी से पुलिस बालू व गौवंश के गाड़ी से पैसा वसूलवाती है। अभी इसी वसूली के चक्कर में बालू तश्करों ने चौकीदार के बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। लेकिन इस वसूली की शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय कोतवाली पुलिस समझौता करने में अपनी ऊर्जा खर्च कर रही है।
मामला कन्दवा थानाक्षेत्र के ककरैत घाट चौकी की है। जहां रविवार की रात्रि में चौकीदार सन्तोष पासवान व मोदन पासवान चौकी पर थे। जिसमें पुलिस रिकॉर्ड में सन्तोष पासवान ड्यूटी में था। जबकि मोदन पासवान पुलिस के आर्थिक स्रोत के लिए लगा था। सूत्रों की माने तो यहां पर तैनात पुलिस कर्मी बकायदे थाने पर जाकर आराम फरमाते है।
रविवार की रात्रि में बालू लदे बोगा ट्रैक्टर को रोककर वसूली करने को लेकर वाद विवाद बढ़ गया। इसमें बालू तश्करों ने थाने में महीना बंधे होने की बात कह रहे थे। लेकिन मोदन पासवान प्रति गाड़ी देने की बात पर अडिग था। बात इतना बढ़ गया कि पड़ोस के ही गांव के लोग आ गए। इसके बाद पहले चौकीदार को जमकर मारपीट दिए। मारपीट होता देख मोदन पासवान वहां से भाग निकला।
अब इधर चौकीदार के बड़े भाई मारपीट का तहरीर लेकर पिछले तीन दिनों से टहल रहा है। पुलिस अपने हिसाब से तहरीर लिखाने की बात कह रही है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर ने बात चीत में बताया कि कारवाही की जाएगी।