मेसेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ
चन्दौली। अमेरिका मेसेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर ने परिषदीय विद्यालय भरछा के स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। यह क्लास ग्राम विकास परियोजना अंर्तगत के बना हुआ है। भारत लोकतांत्रिक देश है, यह के बच्चे राजनीतिक शिक्षा कहा से लेते है। उक्त जनकरी लेने के लिए अमेरिका से छात्रों की टोली भारत भ्रमण पर आई है। जो चन्दौली में पहुंच गई। इन सभी को बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव के साथ पहुंचे। जहाँ प्राथमिक विद्यालय भरछा में सहभागी शिक्षण केंद्र व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बनाये गए स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय एवं साइंस लैब का उदघाटन कराया गया।
विद्यालय में पढ़ रही छोटी बच्चियों द्वारा स्वागत गीत, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर यूएसए से आये हुए छात्र व प्रोफेसर काफी प्रफुल्लित हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे संसाधन में जो प्रतिभा बच्चों में है। वह उनके यहाँ इंजीनियर आदि की पढ़ाई इन सबसे लिए कड़ी आसान है। इस दौरान प्रबंधक फ़राज़ अहमद, सुधांशु मिश्रा, बजरंगी मौर्य, सौरभ राज और अन्य स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।