एंटीरोमियो टीम ने तीस हजार को दिया चेतावनी
चन्दौली। योगी सरकार की एंटीरोमियो टीम ने एक वर्ष में 250 मनचले आशिकों को जेल के हवाले कर दिया। जबकि 30 हजार लोंगो को चेतावनी देकर छोड़ दिया। यह कार्यवाही विभिन्न विद्यालयों व पार्को में घूम घूम के जिले की एंटीरोमियो टीम ने किया।
योगी सरकार ने महिला अपराध को रोकने के लिए झ थानों में महिला सेल का अलग से गठन किया। जिसमें महिलाएं अपनी बात को महिला पुलिस कर्मी से करके शिकायत दर्ज कर सकती है। वहीं विद्यालय, शॉपिंग मॉल व बाजरो में घूमने वाले मजनुओं के पकड़ने के लिए एंटीरोमियो टीम चलाई है। यह टीम पूरे जिले में एसपी के निर्देश पर कार्य करती है।
एंटीरोमियो की टीम पूरे जिले में एक वर्ष में अभियान चलाकर 3406 स्थानों पर निरीक्षण किया। जिसमें 93770 लोंगो की जांच की गई। ऐसे में एक दूसरे से के सहमत से पार्कों में बैठे 33644 लोंगो को चेतावनी देखर छोड़ दिया गया। 258 ब्यक्ति को अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।