08 ने किया नामांकन, प्रत्याशियों की संख्या 27 पार
Chandauli news: लोकसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन 08 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन किया। जिसमें पिछले कई लोकसभा से भाग्य आजमा रहे मृत्युंजय पांडेय ने अपना नामांकन किया। वहीं पद्मा किन्नर ने भी पर्चा भरा। चार दिनों में नामांकन करने वालो की संख्या 27 पार कर गयी।
लोकसभा में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपने आपराधिक रिकार्ड के साथ साथ आर्थिक रूप से प्रबल होने का भी प्रमाण लगा रहे। बकायदे अपनई सम्पत्ति के साथ साथ पत्नी व आश्रितों के सम्पत्ति का भी ब्यौरा दे रहे। भाजपा, सपा व बसपा प्रत्याशी करोड़पति है। इसके साथ ही अन्य प्रत्याशी भी करोड़ के करीब है। सोमवार को नामाकंन के चौथे दिन निर्दल प्रत्याशी के रूप में मृत्युंजय पांडेय द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इसके बाद संजय कुमार सिन्हा (जय हिन्द नेशनल पार्टी) , पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी) रविशंकर (निर्दल), उर्मिला (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी) मुरली धर श्रीवस्ताव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी), गोपाल (निर्दल) व शेर सिंह (युग तुलसी पार्टी) ने नामांकन किया।
इसमें पूरे दिन पद्मा किन्नर के नामांकन करने का चर्चा रहा। नगर पालिका डीडीयू नगर में सोनू किन्नर के अध्यक्ष बनने के बाद लोकसभा में भी टक्कर देने के लिए किन्नर मैदान में उतर गयी। 1लाख 96 हजार रुपये की कुल पूंजी इनके पास है। जिसमें 1 लाख रुपये का जेवरात है। नामांकन के दौरान 10 हजार रुपये नकद इनके पास है।
इसके साथ ही 05 प्रत्याशियों ने नामंकन फार्म लिया। जिसमें प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (निर्दल), शेर सिंह (युग तुलसी पार्टी), जयेंद्र (राईट टू रिकॉल), त्रिभुवन चौहान (जन जन वादी पार्टी), आरती (समाज विकास क्रांति पार्टी ) यह सभी प्रत्याशी 14 मई को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन फार्म जमा करेंगे।