48 घण्टे में पीड़ित के घर पहुंचेंगा अधिकारियों फ़ौज
Chandauli news: गंजबसनी में दो दिन पूर्व आकाशीय बिजली के चपेट आने से 85 भेंडो का दर्दनाक मौत हो गया। एक साथ इतनी बड़ी क्षति होने के बाद पशुपालक टूट गया। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले लिया। उन्होंने जिलाधिकारी निखिल फूंडे से सीधे बात कर स्थिति का जायजा लेते हुए आपदा राहत कोष से पीड़ित को मुआवजा देने का निर्देश दिया। दूसरे दिन बाद जिलाधिकारी एसडीएम डीडीयू नगर के साथ पहुंचकर पीड़ित को ₹3 लाख 40 हजार का प्रमाणपत्र दिया।
मंगलवार की रात्रि में गंजबसनी निवासी राजकुमार, रामजनम पुत्र रामकेवल पाल व रामअवध पाल पुत्र मथुरा पाल को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने रू0 3 लाख 40 हजार का प्रशासन की ओर से प्रशासनिक पत्र सौपा गया। बताया कि यह धनराशि आपदा राहत कोष से सीधे आपके खाते में भेज दी गयी है।
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर हाल जाना साथ ही आश्वस्त किया कि दो दिवस के भीतर जनकल्याणकारी योजनाओं यथा आवास, शौचालय, रोजगार सहित अन्य योजनाओं के अधिकारीगणों को निर्देशित कर दिया है वह आप से जल्द ही सम्पर्क करते हुए मौके पर जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नहर श्री अविनाश कुमार ग्राम पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।