उत्तर प्रदेशगोरखपुरचंदौलीमनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीति

संगठन के नाम पर धौंस, विभागीय कार्य में लापरवाह

निलंबन से पूर्व कई बार लेखपाल को जारी हो चुका है प्रतिकूल प्रविष्टि

निर्वाचन कार्य में जहां विभाग रहा हलकान, वही लेखपाल रहे बेपरवाह

Chandauli news: संगठन में ताकत होता है। यह किसी के साथ शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करता है। लेकिन आज सरकारी महकमा में संगठन अपने विभगीय अधिकारियों पर धौंस जमाने का काम करता है। ऐसा ही मामला सकलडीहा तहसील में देखने को मिल रहा है। जहां एक लेखपाल को एसडीएम द्वारा लगातार विभगीय कार्य में लापरवाही के अलावा चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में भी लापरवाह बने रहे। जिसपर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।

फोटो: एसडीएम के यहां से जारी कारण बताओ नोटिस

निलंबन की जानकारी के बाद लेखपाल संघ आंदोलन का राह पकड़ लिया। हाथों पर काली पट्टी बांध धरना प्रदर्शन करने लगे। यह लोग अपने अधिकारी को यह निर्णय वापस लेने की मांग कर रहे थे। कारण की जिस लेखपाल पर कार्यवाही हुई है वह लेखपाल संघ का महामंत्री है।

फोटो: तहसीलदार के यहां से जारी स्पस्टीकरण मेकी कॉपी

विभागीय जानकारी के अनुसार प्रेमानन्द मौर्या महुआरी खास का लेखपाल है। जो संगठन में महामंत्री के रूप में पदाधिकारी है। जो विभागीय कार्य के बजाय संगठन को मजबूत करने में सबसे ज्यादा ऊर्जा खर्च करते है। जिसके कारण क्षेत्र से हमेशा शिकायत मिलती है। वरासत आदि के कार्य में लापरवाही, लगातार क्षेत्र से गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। इसपर तहसीलदार के यहां से 16 मई 2023 को स्पस्टीकरण व एसडीएम के यहां से 22 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी हो चुका है। वहीं लोकसभा चुनाव में कमीशनिंग (ईवीएम की तैयारी) में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन चुनाव जैसे कार्य में अधिकांश समय अनुपस्थित रहे। मतगणना कार्य के दिन अनुपस्थित रहे। इनके स्थान पर नए लेखपाल को लगाकर कार्य पूर्ण किया गया। संगठन के नाम पर विभागीय कार्य  में लापरवाह बने लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही हो गयी तो अब संगठन के नाम पर विरोध शुरू हो गया।

क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा का कहना है कि जिस कार्य के लिए नियुक्ति हुई वह महत्वपूर्ण है। उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page