आईजीआरस पोर्टल पर भी किया शिकायत नही दर्ज हुआ गुमशुदगी की रिपोर्ट
Chandauli news: अलीनगर थाने का आधी रात में चार्ज लेने वाले एसएचओ के राज में अपराध को कम करने का नया फार्मूला अपनाया जा रहा है। इसमें शिकयत दर्ज करने वालों की रिपोर्ट दर्ज नही किया जा रहा। पीड़ित जन सुनवाई से लेकर विभिन्न प्लेटफार्म पर शिकायत कर चुका। लेकिन साहब के फार्मूला के आगे सब बेकार है।
एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जहां मुग़लचक के जितेंद्र शर्मा का पुत्र शुभम पिछले 04 अगस्त से एक हॉस्पिटल से गायब है। इसके लिए जितेंद्र बेटे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 07 अगस्त से थाने का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित के अनुसार उसका बेटा एक निजी चिकित्सालय में कार्य करता था। पिछले 04 अगस्त को वह घर नही पहुंचा।
जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पर गए। जहां से उन सभी को यह बताया गया कि वह घर जाने के लिए बोलकर निकला है। लगातार तीन दिनों तक बेटे की तलाश नगत रिश्तेदार के यहां किया। लेकिन कहीं पता नही चला। इसके बाद परिजन पुलिस का मदद लेना चाहे।जिसके लिए वह सभी अलीनगर पहुंचे। जहाँ गुमशुदगी दर्ज करने की बजाय टहला दिया गया। अब थाने पर गुहार न सुनने पर पीड़ित ने आईजीआरएस पर भी शिकायत किया है। लेकिन अब तक गुमशुदगी नही दर्ज हुआ।
यह स्थिति तब की है जब पुलिस अधीक्षक खुद समय से अपने कार्यालय बैठकर सभी थाना प्रभारियीं को दिशा निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम देने के साथ साथ फरियादियों से सीधे संवाद कराते है इसके बाद भी स्थिति यह है।