पीड़ित महिला के आत्मघाती प्रकरण की जांच शुरू होते ही एसडीएम छुट्टी पर

तत्कालीन लेखपाल को किया गया निलंबित
जिलाधिकारी करा रहे विस्तृत जांच
Chandauli news: तहसील दिवस पर जमीनी विवाद को लेकर अधिकारियों के चौखट पर गुहार लगाने के बाद भी न्याय न मिलने से थकी महिला ने आत्मघाती कदम जिलाधिकारी के अध्यक्षता में हो रहे तहसील दिवस पर उठाया। जिसके बाद गम्भीरता दिखाते हुए तत्कालीन लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिए। इसके साथ ही प्रकरण जी जांच भी शुरू हो गया। अब मामले की जांच शुरू होते ही एसडीएम छुट्टी पर चले गए। हालांकि जिलाधिकारी के गम्भीरता पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।

शनिवार को जिलाधिकारी के सामने पलपरा गांव की एक महिला मधु विन्द ने अपने जमीन पर कब्जा होने के बाद अधिकारियों के यहां गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने व नायब तहसीलदार के मौके पर खड़ा होकर जमीन घेरे जाने से आहत होकर आत्मघाती कदम उठा ली। उसके बाद जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच संदेहास्पद एसडीएम को सौंप दिया। अब अपने ही लुटेरी टीम के सदस्य का जांच मिलते ही एसडीएम छुट्टी पर चले गए। हालांकि जिलाधिकारी निखिल फुन्डे ने तत्कालीन लेखपाल को निलंबित करने का आदेश जारी किया था। इस पर लेखपाल को तो निलंबित कर दिया गया।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने बताया कि तत्कालीन वीरेंद्र यादव लेखपाल जिसके द्वारा गलत रिपोर्ट पर यह प्रकरण इतना गम्भीर हुआ है। उसे पहले तहसील प्रशासन स्थानांतरित कर दिया है। लेकिन उसे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए निलंबित कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। जिनकी भूमिका संदिग्ध होगी सभी पर कार्यवाही होगी।