67 नए रोगियों के साथ 1583 टीबी रोगी
चंदौली। क्षय रोगी की तलाश में निकली स्वास्थ्य विभाग को 67 टी. बी के नए रोगी मिले है। जिनका उपचार व परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के देख रेख में होगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टीबी रोगी की खोज में जिले 20 फरवरी से पांच मार्च तक चला सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया। जिसमें टीबी के संभावित लक्षण वाले 1378 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए। इसमें 67 नए क्षय रोग के मरीज मिले हैं। इसके अलावा वर्तमान में जिले में 1583 क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है।
यह लक्षण दिखे तो तत्काल कराए जांच
जिला क्षयरोग समन्वयक पूजा राय ने बताया कि जिले की 23 लाख आबादी पर 9 ब्लॉक में 1 सीबीनाट, 11 ट्रूनाट, 21 लैब, 385 डॉट सेंटर व्यवस्था की गयी है जिससे वजन का कम होना, दो हफ्ते से ज्यादा खांसी का आना, दो हफ्ते से ज्यादा बुखार का बना रहना, भूख ना लगना नजर आये तो खुद से आगे आकर टीबी की जांच और सम्पूर्ण उपचार कराया जा सके। इस अभियान के दौरान विभाग की आशा एवं वालंटियर ने घर-घर जाकर भ्रमण किया। अभियान के दौरान टीम ने 3,60,926 लोगों की स्क्रीनिंग की इस दौरान 1462 संभावित टीबी लक्षण वाले रोगी पाए गए सभी संभावित रोगियों के बलगम की जांच की गई थी।