पीसीएफ व यूपीएसएस के बने सबसे अधिक केंद्र
Chandauli news: गेहूं खरीद के लिए जिले में 87 केंद्र बनाए गए। इसमें सबसे अधिक केंद्र पीसीयू व यूपीएसएस के खाते में है। जबकि भारतीय खाद्य निगम का भी कुल 06 केंद्र खोला गया है। आगामी 01 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू होगी।
गेहूं खरीद के लिए शासन ने 2275 रुपये प्रति कुंतल का रेट निर्धारित किया है। जिसके लिए जिले में 87 केंद्र का स्थापना किया गया। जिसमें भारतीय खाद्य निगम के 06 केंद्र, नवीन मंडी, घोसवां, भोजापुर, चकिया मंडी, ब्यास नगर व नौगढ़ मंडी में बनाया गया है। विपणन शाखा का 23 केंद्र नवीन मंडी प्रथम व द्वितीय,सैयदराजा, चिरईगांव, नियामताबाद, गंगेहरा,चहनियां, धानापुर, हिंगुतर, चकिया, उपमंडी चकिया, शाहबगंज व नौगढ़ में बनाया गया है।
पीसीएफ के 15 व पीसीयू के 13 केंद्र बनाये गए है। यूपीएसएस के 02 केंद्र बनाए गए है। नैफेड के 16 केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर आगामी 01 अप्रैल से खरीददारी का कार्य प्रारम्भ होगा।