पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कब्रिस्तान
प्रयागराज न्यूज डेस्क। माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी असद आज पुरी तरह से मिट्टी में मिल जाएगा। इसके शव को पुलिस झांसी से प्रयागराज पहुंचा दी है। जिसको कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिस पुरी तरह से चुस्त दुरुस्त है। कब्रिस्तान सहित अन्य क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस ब्यवस्था लगायी गयी है।
एसटीएफ ने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से भाग रहे असद व गुलाम को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें असद और गुलाम ढेर हो गया। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कालेज में रखा गया था। पोस्टमार्टम के बाद असद को प्रयागराज पुलिस दफनाने के लिए ले आयी। जबकिं गुलाम के परिजन ने शव को लेने से मना कर दिया। गुलाम के भाई व उसकी मां ने कहा कि परिवार के लिए कलंक है। दूसरों को मारोगे तो तुम्हे भी कोई मारेगा। शनिवार को एसीपी क्राइम सतीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था में लगी थी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि असद को दफनाया जाएगा हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी- सतीश चंद्र एसपी क्राइम, प्रयागराज