1868 अतिरिक्त मशीन की होती जरूरत
Chandauli news: लोकसभा चुनाव के मतदान लिए 981 मतदान केंद्र बनाए गए है। इन मतदान केंद्रों पर 1868 बूथ बनाये गए है। हर केंद्रों पर अब एक इबीएम मशीन लगाई जाएगी।
07 मई से 14 मई तक हुए नामंकन में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 27 पहुंच गई थी। ऐसे में सभी के पर्चे वैध होते और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन हो जाने के बाद मतदान कराने के लिए ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों के नाम बैलट सेट करने के लिए 02 मशीन हर बूथ पर लगानी पड़ती। जिससे 1868 मशीन व वीवी पैड सेट करना पड़ता। लेकिन एक साथ 17 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त होने से अब मशीन व कर्मचारियों की अतिरिक्त आवश्यकता नही पड़ेगी।