सपा, बसपा व भाजपा प्रत्याशियों के पर्चा वैध, एक निर्दलीय
Chandauli news: लोकसभा निर्वाचन के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव केलिए सांसद बनने का उम्मीद लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन फार्म का जांच 15 व नामवापसी की तिथि 16 मई निर्धारित की गयी है। बुधवार को नामाकंन फार्मो का जांच जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुन्डे ने कराया जिसमें पद्मा सहित 17 प्रत्याशियों के पर्चा अवैध घोषित कर दिया।
जांच के दौरान समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह, भाजपा के महेन्द्रनाथ पाण्डेय व बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्या के अलावा क्षेत्रीय पार्टी सरदार पटेल पार्टी के अरविंद पटेल, मौलिक अधिकार पार्टी से राजेश विश्वकर्मा, समझदार पार्टी से रामगोविंद, युगतुलसी पार्टी से शेर सिंह, भागीदारी पार्टी पी से शोभनाथ, जयहिंद पार्टी से संजय कुमार सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी सन्तोष कुमार का पर्चा वैध पाया गया।
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त:
17 प्रत्याशियों के पर्चा निरस्त हुआ जिसमें उर्मिला, दीपेंद्र, पूर्व फौजी दिलीप सिंह, पद्मा किन्नर, मुरलीधर श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण, गोपाल, देवारु, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव , मदन, मृत्युंजय, रजनीश कुमार, रविशंकर, लक्ष्मण, लियाकत अली, सिद्धार्थ प्राण बाहु का पर्चा निरस्त हो गया।
एक ईवीएम मशीन में सेट हो जाएंगे प्रत्याशी:
लोकसभा चुनाव के लिए 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज होने के बाद अब एक ही ईवीएम मशीन में सभी प्रत्याशी सेट हो जाएंगे। ईवीएम मशीन में 15 प्रत्याशी व 01 नोटा लेकर कुल 16 लोंगो के नाम से बैलेट मशीन में सेट हो सकता है।