परिषदीय विद्यालय में फिर से शनिवार को होगा बाल प्रतियोगिता
45 मिनट की बजाय 35 मिनट का होगा घण्टा
Chandauli news: उत्तर प्रदेश में नई शिक्षा नीति (UP New Education Policy) शुरू होने वाली है। योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को नयी नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया है। नई शिक्षा नीति प्रारम्भ हो गया तो एक बार फिर से पुराने पैटर्न पर शनिवार के दिन लंच के बाद बाल प्रतियोगिता होगी।
विभगीय जानकारों का मानना है कि नीति (New Education Policy) में यूपी के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की होगी। जिसके तहत सप्ताह में केवल 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी। वहीं वर्ष में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना बस्ते के आने की छूट मिलेगी। इन दिनों में, छात्रों को मौखिक और प्रयोगों के जरिए पढ़ाया जाएगा। इससे पढ़ाई के बोझ से राहत मिलेगी। यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी। इसके अलावा बच्चों का विद्यालय व पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी। साक्षरता दर भी बढ़ेगा। इसके साथ ही नए नियम (New Education Policy) को लागू होने के बाद सभी कक्षाओं का वक्त 35 मिनट हो गया। इसमें गणित, अंग्रेजी व विज्ञान को 45 मिनट दिया जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक 5-5:30 घंटा शिक्षण कार्य होगा। जबकि शनिवार के दिन मात्रा 2:30 घण्टे का पठन पाठन उसके बाद बाल प्रतियोगिता, खेल आदि का अभ्यास कराया जाएगा।