चन्दौली जिले में है तैनात तो 09 दिन करिए ड्यूटी एक दिन का मिलेगा अवकाश
एसपी ने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए लागू किया रेस्ट दिवस
Chandauli news: जनपद के पुलिस कर्मियो के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। अब लगातार 09 दिवस कार्य करने के उपरान्त एक दिवस मतलब 24 घण्टे का अवकाश मिलेगा। महीने में कुल 03 दिन। यह ब्यवस्था थाना प्रभारी, यातायात, सिपाही, दीवान सबके लिए अनुमन्य होगा। हालांकि त्योहार व अन्य किसी कारणों से उच्चाधिकारियों के द्वारा छुट्टी स्थगित किये जाने पर यह लाभ नही मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने पूर्व के तैनाती स्थलों पर अपने चिकिस्तक होने का धर्म निभाते आये है। वाराणसी में प्रशिक्षु आईपीएस के दौरान सीओ का कार्य देखते समय ट्रक और कर के एक्सीडेंट में महिला का जान विपरीत परिस्थिति में बचाये थे। उस दौरान महिला के पैर में मोच आ गया था। जिसका घटना स्थल पर ही उन्होंने ईलाज शुरू कर दिया था। उस समय काफी चर्चा में रहे। इसके अलावा कोविड काल मे कानपुर पोस्टिंग के दौरान आईपीएस अधिकारी ने पुलिस लाइन में ही 10 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाकर ईलाज शुरू कर दिए थे। जनपद आगमन के साथ ही विभगीय जनों का का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसके लिए पुलिस लाइन में योगाभ्यास शुरू करा दिये है।
बीमारियों के कारण लगातार छुट्टी के आवेदन लेकर विभागीय जनों के पहुंचने, अत्यधिक कार्य होने के कारण आराम न मिलने की बात संज्ञान में आने के बाद उन्होंने 09 दिबस कार्य करने के बाद एक दिन की छुट्टी देने के योजना बनाएं है। इस छुट्टी के लिए इसमें बकायदे कुछ नियम भी बनाएं गए है। जिसमें विशेष रेस्ट दिवस के दिन सबंधित ब्यक्ति मुख्यालय नही छोड़ेगा, आपात स्थिति में रेस्ट दिवस पर रहे कर्मी से भी सेवा लिया जाएगा। छुट्टी सुबह 8:00 बजे से दूसरे दिन के सुबह 8:00 बजे तक मान्य होगा।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार का कहना है कि हर किसी ब्यक्ति के शरीर के कार्य करने की क्षमता होती है। उसे कुछ क्षण आराम मिलने पर पुनः शरीर पहले जैसा कार्य करने के लिए तैयार हो जाता है। प्रत्येक विभाग में साप्ताहिक अवकाश एक दिन इसलिए दिया जाता है। विभगीय जन को 09 दिवस पर एक दिन दिया गया है।