जांच में एसओ व कस्बा इंचार्ज व बीट सिपाही मिले दोषी
कारखास को क्लीन चिट, सीओ के रिपोर्ट पर चल रही थी जांच
Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली के प्रभारी संजय कुमार सिंह आकस्मिक अवकाश पर लंबी छुट्टी लेकर चले गए। जिसके बाद थाना इंचार्ज बिहीन हो गया। छुट्टी से वापसी तक इनका इंतजार भी नही हो सकता ऐसे में अस्थायी प्रभार पाए एसएसआई सहित एक आधा दर्जन कुर्सी की दौड़ में लग गए है। अब किसके कुंडली में गुरु भाग्योदय कराता है अभी यह भविष्य के गर्त में है।
मार्च माह में सकलडीहा सीओ रघुराज ने एसओ संजय कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज धर्मदेव सिंह व कारखास संदीप तिवारी के कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए एक रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दिया। सीओ के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच सीओ सदर को दे दिया। उंक्त प्रकरण का जांच करने में कुल दस माह का समय ब्यतीत हुआ। इसमें सीओ के आख्या रिपोर्ट पर जांच करते हुए जांच अधिकारी ने थाने के तत्कालीन कारखास संदीप तिवारी को दोष मुक्त करते हुए एसओ व कस्बा इंचार्ज की मामले में सलिप्तता पाये जाने की पुष्टि कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया।
सीओ के रिपोर्ट पर थाना इंचार्ज, तत्कालीन कस्बा इंचार्ज व बीट सिपाही रवि तिवारी को बैड इंट्री मिल गयी। बैड एंट्री मिलने के साथ ही कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा। संकट की घड़ी का आभास कर एसओ संजय सिंह एसआई को चार्ज देकर लंबी छुट्टी पर चले गए। अब एसएसआई अपने प्रभार को परमानेंट कराने के लिए दौड़ भाग रहे है।
एसआई के अलावा आधा दर्जन लोग इस कुर्सी की दौड़ में लगे है।शुक्रवार को पूरे दिन एसओ के रूप मे अपनी प्रस्तुति लोंगो के सम्मुख प्रकट किए। हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा यह भविष्य के गर्त में है।