
वार्षिक निरीक्षण को धीना थाने पहुंचे थे एएसपी
चन्दौली। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह शुक्रवार को धीना थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने इस एक बिंदु का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण को लेकर सतर्क एसओ के कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने मनोबल बढ़ाते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार की पीठ थपथपा दिया। निरीक्षण को पहुंचे एएसपी को गार्ड की सलामी दी गयी।
त्योहार को लेकर दे गए गुरु मंत्र
अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ- सफाई,कार्यालय अभिलेख आदि का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने आगामी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एसओ को गुरुमंत्र दे गए। जिसमे होली के दिन थाने से सभी वाहनों को भ्रमण करने। मोबाइल दस्ते को सक्रिय रखने व छोटी से छोटी घटना की सूचना पर पुलिस को तय समय मे पहुंचने का सीख दी गये।