85 वर्ष के मतदाता व 40% तक के दिव्यांग घर से कर सकेंगे मतदान-डीएम
चकिया विधानसभा में अन्य विधानसभा की तरह शाम 06 बजे तक होगा मतदान
Chandauli news: 18 वीं सामान्य लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया। पूरे देश में सात चरण में चुनाव होगा। जिसमें चन्दौली सातवें व अंतिम चरण में है। इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्र प्रतिनिधियों को दिया।
जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 7 मई से नामांकन की प्रकिया प्रारम्भ होगी। जो 14 मई तक चलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत अधिक हो सके इसके लिए चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से उपर के मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा उपलब्ध की है। इसके साथ हीं 40% से अधिक के दिव्यांग मतदाता को भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए वह फार्म 20 भर कर पोस्टल के लिए आवेदन कर सकते है।
इसके साथ ही निर्वाचन सूची में नाम बढ़ाने के के लिए आवेदन करने वाले मतदाता 07 मई तक आवेदन कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चकिया विधानसभा जहा दो घण्टे पहले मतदान कार्य पूर्ण हो जाता था। वहाँ भी अब शाम 06 बजे तक मतदान होगा।
इसके अलावा वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज इसकी जानकारी के लिए वोटर हेल्प लाइन एप से पता कर सकता है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के विषय में केवाईसी एप से जानकारी ले सकेंगे। प्रत्याशी वाहन पास, सभा के लिए अनुमति आदि के लिए सुविधा एप पर आवेदन कर सकते है।
इस दौरान एसपी डॉ अनिल कुमार, अपर जिलानिर्वाचन अधिकारी अभय पांडेय, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।