भेड़िए के हमले की ग्रामीणो ने दी जनाकारी, मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों के द्वारा मारे गए जीव का सियार के रूप में शिनाख्त
Chandauli news: बलुआ थाना के लक्ष्मणगढ़ में रविवार की देर रात्रि ग्रामीणों के ऊपर जंगली जीवों ने हमला कर दिया।। जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण जंगली जीव के आक्रमण से घायल हो गए। ग्रामीण रात्रि में इसे भेड़िया जानकर खौफजदा थे। जिसकी जानकारी कंट्रोल को दिया गया। भेड़िया के हमले की सूचना पर जिलाप्रशासन भी हरकत में आ गया। मौके पर एसओ बलुआ पहुंच गए। हालांकि उसके पहले ही ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए एक बगीचे में घेरकर एक को मार गिराये। जिसके बाद पहुँचके एसओ व अन्य लोंगो ने इसकी पहचान सियार के रुप में किया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समय गंगा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। इसको लेकर अभी गांव में लोग जग रहे थे। कुछ लोग बाहर बैठे थे। तभी तीन जानवर भेड़िए के समान लड़ते हुए आये। रात्रि में इसकी पहचान नही हो पायी लेकिन इनसभी ने गांव के आधा दर्जन ब्यक्तियों को काट लिया। जिसमें प्रह्लाद पुत्र छोटे, छोटे पुत्र सहादुर, शारदा पाठक पुत्र मुन्नी, निखिल पुत्र जीउत व अवनिशा इन सभी के हमले से घायल हो गए। एक साथ इतने लोंगो के घायल होने की जानकारी के बाद ग्रामीण हिम्मत का परिचय देते हुए सैकड़ो की संख्या में एकजुट हुए।
रात्रि में ही इस सभी की तलाश शुरू कर दिए। उधर इसकी जानकारी भी स्थानीय प्रशासन को दे दिए। जब तक प्रशासन मौके पर पहुंचती उसके पहले ही एक बगीचे में ग्रामीणों ने इस जीव को घेर लिया। ग्रामीणों से घिरने के दो किसी तरह भाग गए। लेकिन एक को ग्रामीणों ने मार गिराया। वहीं मौके पर कुछ देर बाद पहुंचे एसओ ने सियार के रूप में इसकी पहचान करते हुए वन्य विभाग को भी इसकी जानकारी दिया।