बलुआ इंस्पेक्टर की टीम ने किया एनकाउंटर
Chandauli news: बलुआ पुलिस का गुरुवार के दिन बदमाश से आमना सामना हो गया। पुलिज़ के उपर बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिज़ ने भी जबाबी फायरिंग किया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग्नर से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ईलाज के लिए भर्ती कराया व पूछताछ किया तो पता चला कि उक्त बदमाश महिला ग्राम प्रधान से 42000₹ लूट का मुख्य आरोपी है।
प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के टेढ़ी पुलिया पर व उ0नि0 अभिषेक शुक्ला मय पुलिस बल के बलुआ गंगा नदी पुल पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे । प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्रा द्वारा टेढ़ी पुलिया पर चेकिंग के दौरान रात्रि नौ बजेके करीब प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया लेकिन रोकने के बजाय स्टंट करते हुए भाग निकला। जिसकी सूचना निरीक्षक ने बलुआ पुल पर जांच कर रहे उ0नि0 अभिषेक शुक्ला को दिए।
सूचना के बाद एसआई ने पुलिस बल के साथ उसे घेर लिए उक्त मोटर साइकिल सवार अपने आप को पुलिस बल से घिरता देखकर बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतारकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए दौड़ी जिस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया । हालांकि एसआई ने पहले से ही बुलेट प्रूफ (बी0पी0) जैकेट पहने थे। गोली छूते हुए निकल गयी । पुलिस टीम के जवाबी फायर में अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी । जिससे अभियुक्त वहीं पर गिर गया। अभियुक्त से कुछ दूरी पर एक तमंचा व मोटर साइकिल गिरी हुई मिली ।
घायल व्यक्ति की तलाशी लिया गया तो उसके पैंट के जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस व 3440 रूपया बरामद हुआ। इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। इसके बाद जब पूछ ताछ किया तो घायल बदमाश शाहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी लखरांव थाना चौबेपुर के रूप में हुआ। यह 01 नवम्बर को सोनहुल गांव के महिला राइसमिल मालिक से 50 हजार ₹ लूट किया था। इसके पूर्व इस घटना में दो वांछित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। चंदौली पुलिस का वर्ष 2023 का यह दूसरा एनकाउंटर है। इसके पूर्व सदर कोतवाली पुलिस ने गौ तश्कर को ऑफ एनकाउंटर किया था।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-
1. मु0अ0सं0 236/23 धारा 392/34/120बी/411 भादवि0 थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 365/23 धारा 393/323/504 भादवि थाना चौबेपुर जनद वाराणसी
3.मु0अ0सं0 421/23 धारा 504/506 भादवि0 थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
4.मु0अ0सं0 489/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
5.मु0अ0सं0 511/23 धारा 323/504 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
6. मु0अ0सं0- 241/23 के धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना
2. एक अदद नाजायज तमंचा
3. एक अदद जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी मारुफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 अवध बिहारी यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.हे0का0 चन्द्र प्रताप सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5.का0 अरविन्द सिंह यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6.का0 अजय कुमार वर्मा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
7.का0 रंजीत यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
8.का0 विशाल यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली