अस्पताल संचालक ने परिजनों से किया बदसलूकी
घटना के जानकारी के बाद पहुंची मुगलसराय की पुलिस
Chandauli news: समाजवादी पार्टी के अघोषित नेता के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जो डॉक्टर कम सपा नेता अस्पताल संचालक को काफी नागवार लग गयी। उन्होंने परिजनों ने बदसलूकी भी करने लगे। इसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। मामला बिगड़ता देख संचालक सपा नेता पत्नी डॉक्टर के साथ अस्पताल छोड़ भाग निकला। जिसकी जानकारी के बाद एक दूसरे सपा नेता मौके पर पहुंचकर हालात को सम्भाला।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करवत स्थित मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में ऑपरेशन के दौरान शनिवार की भोर में प्रसूता की मौत हो गई । घटना से नाराज परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करने लगे। मूल रूप से चुनार की रहने वाली अनिशा निषाद (34) अपने पति दीपक निषाद के मढिया में किराए रहती रहती थी । शुक्रवार की शाम प्रसव पीड़ा पीड़ा हुई । जिसपर वह जांच करवाने के लिए मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पहुंची।आरोप है कि यहां चिकित्सकों ने मरीज को ड्रीप लगाकर भर्ती कर दिया। कुछ देर बाद तत्काल ऑपरेशन करने के कहा। ऑपरेशन के लिए कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया। इसके बाद अनिशा का प्रसव करा दिया । प्रसव के बाद तबियत बिगडने लगा। कुछ देर बाद अनिशा की मौत हो गई शनिवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। बताया कि अस्पताल के लोगो ने लोगों। उनके साथ मारपीट भी की । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई बाद में किसी प्रकार मामला शांत हुआ।
सूत्रों का कहना है कि सपा प्रमुख के साथ काफी नजदीकियां है। इसके पूर्व भी कई तरह की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुआ था। हालांकि इस बार मुगलसराय कोतवाली से सीएमओ से जांच के लिए भेजा गया है।