चहनियां ब्लॉक प्रमुख का खतरा टला, अविश्वास प्रस्ताव के लिए परेड किये 14 सदस्यों ने मारी पलटी
64 सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में दिया था हलफनामा
Chandauli news: लोक सभा चुनाव की सरगर्मी के पहले चहनियां ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल की कुर्सी पर तलवार लटकना शुरू हो गया था। कारण की बीडीसी नरेंद्र कुमार गुप्ता 64 बीडीसी सदस्यों का हलफनामा लेकर जिलाधिकारी के सम्मुख परेड कर ब्लॉक प्रमुख पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अविश्वास का मांग किये थे।। बीडीसी सदस्यों के हलफनामा पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंड ने हलफमानों का जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
जिलाधिकारी हलफनामों का जांच करने के लिए डीपीआरओ को नामित कर दिए। जिलाधिकारी द्वारा जांच कराए जाने की जानकारी के बाद ब्लॉक प्रमुख खेमे में हड़कम्प मच गया। उधर जांच टीम जब तक चहनियां पहुंचकर बात चीत करती तब तक ब्लॉक प्रमुख व उनके सहयोगियों ने बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में कर लिए।
सूत्रों की माने तो 64 सदस्यों वाली टीम में से 14 बीडीसी सदस्यों ने हलफनामा जांच करने पहुंची टीम के सम्मुख जिलाधिकारी कोड़िये गए शिकायती पत्र को निराधार बताते हुए। प्रमुख के कार्य से आपने आप को सन्तुष्ट बताया। वहीं उनके नाम पर दिए गए हलफनामों को जालसाज ढंग से उनका शपथ पत्र लगाकर शिकायत करने की बात स्वीकार किया। इस सभी ने जांच टीम से कहा कि प्रमुख बिना बीडीसी सदस्यों के सहमति का कोई कार्य नही करते। इस स्थिति में अविश्वास किसी भी स्थिति में न्यायपूर्ण नही है। अविश्वास के लिए सदस्यों की संख्या पूर्ण नही होने से फिलहाल अविश्वास का खतरा टल गया है। जांच टीम रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।