आत्मरक्षा,सुरक्षा और आत्मबल का विकास करना ही प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य – विमल कुमार सिंह
Varanasi news: जिला प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में सोमवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमलेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं के बीच कहा की बालिकाओं में शिक्षा के साथ उनमें आत्मरक्षा, आत्मसुरक्षा और आत्मबल विकसित करना ही इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है। शासन के मंशा के अनुरूप यह प्रशिक्षण ग्यारह से चौदह वर्ष के स्कूली बालिकाओं को दिया जाना है।
चंदौली जनपद के सकलडीहा,चहानियाँ और नौगढ़ ब्लाक के 50 व्यायाम शिक्षकों को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यही लोग अपने अपने विद्यालय पहुंचकर बालिकाओं को आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आत्मरक्षार्थ कौशल विकसित करने का काम करेंगे। वहीं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षण के संयोजक सुरेश पांडेय ने कहा की समाज में बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनमें भयमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी प्रशिक्षु पूरी निष्ठा के साथ यह प्रशिक्षण लेने का काम करें। जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके।
इस दौरान प्रशिक्षक ताईक्वांडो के वरिष्ठ मास्टर आजाद हुसैन और सुमित श्रीवास्तव ने प्रथम दिन प्रशिक्षण में आत्मरक्षा के कई कौशल को प्रैक्टिकल के माध्यम से बताया। प्रशिक्षण में अशोक कुमार यादव, सत्यनारायण प्रसाद,रामनरेश यादव,जावेद कुमार भारती,संजय कुमार,कैलाश यादव, सुभाष यादव, अमित यादव, स्वदेश कुमार भारती, वंदना, विजय लक्ष्मी,उधम सिंह, सतीश कुमार,राकेश कुमार, राहुल सिंह, हैदर अली, प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशिक्षुगण रहे।