गंगा जमुनी तहजीब का दिखा असर, हिन्दू वर्ग ने भी उठाया ताजिया
Chandauli news: मोहर्रम का पर्व बुधवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इसमें जिले के अलग अलग हिस्से में गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल कायम हुआ। हिन्दू तथा मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिए के नीचे से निकल कर खुशहाली की मन्नत मांगी। अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव में अंजुमन जौवादियां, शकूराबाद, कुंडा, मलोखर, बहादुरपुर, मवई दुल्हीपुर, सेमरा, कटेसर, नाथूपुर, मुगलसराय कसाब महाल, अलीनगर, कठौरी, बरौली, रेवसा, खजूर गांव, दिघी, बसीला, महदेउर में मुहर्रम अकीदत के साथ मनाया गया।
बताया जा रहा है कि मुहर्रम कर्बला के 72 शहीदों की याद में किया जाता है। ये कोई पर्व नहीं, बल्कि एक इंसानियत के लिए संदेश है। जो इमाम हुसैन ने कर्बला में आतंक फैलाये हुए यजीद के खिलाफ़ जंग की थी और अपने बहत्तर साथियों के साथ शहीद हो गये। लौंदा गांव में मुहर्रम का जुलूस बुधवार को सगीर दादा के दरवाजे से ताजिया व अलम के साथ उठाया गया। जिसमें अजादार इमाम हुसैन की शहादत के गम में नौहाखानी व मात कर माहोल को गमगीन कर दिया। दोपहर बाद चौक से जुलूस निकाला गया जो कर्बला में जाकर ठंडा किया गया। जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर शरबत और ठण्डे पानी की व्यवस्था की गई।