शहीद लल्लन सिंह अमृत सरोवर पर पुत्रों ने किया ध्वजारोहण
Chandauli news: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में वर्ष 1971 में शहीद कैप्टन के नाम गाँव के तालाब का नामकरण किया गया। 15 अगस्त के दिन आजादी के इस अमृत महोत्सव में उनके पुत्र द्वय ने ग्राम प्रधान के साथ झंडोतोलन का कार्य किया।
सकलडीहा विकास खंड के भोजापुर गांव निवासी कैप्टन लल्लन सिंह ड्यूटी के दौरान ही 1971 में शहीद हो गए थे। उस दौरान उनके दो पुत्र व दो पुत्री थी। जिसमें छोटे पुत्र देवेंद्र सिंह वर्तमान समय मे काशी ग्रामीण बैंक में मैनेजर है। बड़े पुत्र कृषक है।
प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में गांव में अस्तित्व कही चुके तालाबो का खोज शुरू किया। जिसके सुंदरीकरण का कार्य अमृत सरोवर के रूप में चयन कर विकास कराया। अमृत सरोवर का नाम गांव के किसी शहीद या फिर भगत सिंह से नाम से रखा जाना था। ग्राम प्रधान हेमा सिंह ने शहीद कैप्टन लल्लन सिंह के परिजनों से मिलकर उनके विषय मे जानकारी उपलब्ध कराते हुए। प्राचीन तालाब का नाम शहीद कैप्टन लल्लन सिंह रखा। जिसपर 15 अगस्त के दिन उनके पुत्र देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह ने झंडोतोलन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान हेमा सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहिर, प्रधान पति आशुतोष सिंह, सन्तोष सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।