घटना की जानकारी होते ही आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
पीड़ित के तहरीर पर चार गिरफ्तार,गांव में पीएससी का पहरा
Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत चौरहट नई बस्ती नाबदान के पानी को लेकर दो समुदाय की महिलाएं आपस में भीड़ गयी। जो देखते देखते महिलाओं का झगड़ा पुरुषों तक पहुंच गया। दोनों पक्ष से लाठी डंडे निकल गए। मारपीट में एक को चोट अधिक लग गयी। जिसे घायलवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। मारपीट में मौत की जानकारी होते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ व एसओ के साथ पहुंच गए। वहीं स्थिति की गम्भीरता देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे भी पहुंच गए। इसके अलावा पीएसी व कई थानों की फोर्स मौके पर बुला लिया गया। अधिकारियों के देर रात्रि तक कैम्प करने का परिणाम रहा कि माहौल सामान्य बना हुआ है।
चौरहट में नाली विवाद का मामला बहुत पुराना चला आ रहा है। सड़क के दोनों तरफ नाली बना हुआ है जो आगे जाकर एक तरफ हो जा रहा है। वही सड़क के स्थिति यह है कि पत्थर के चौके बिछे हुए है। उसी सड़क से हिन्दू व मुसलमान परिवार के लोग आते जाते है। बुधवार की रात्रि 8 बजे के करीब नाली के पानी को लेकर दोनों समुदाय की महिलाएं आपस मे तू तू मैं मैं करने लगी। जो देखते ही देखते इसके पहले आपसी सौहार्द के साथ रह रहे लोगों के बीच मारपीट की स्थिति आ गयी। घर की महिलाओं को समझाने की बजाय दोनों पक्ष के पुरुष लाठी डंडा निकाल कर सड़क पर आ गए। एक दूसरे की तरफ से लाठी चलने लगी।
ऐसे में लाठी से (35) वर्षीय शाहिद चोटिल हो गया। जिससे वह घटना स्थल पर ही गिर पड़ा। शाहिद के जमीन पर गिरते ही झगड़ा अपने आप समाप्त हो गया। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर जाते जाते शाहिद दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ दी समुदाय के बीच मारपीट की जानकारी पुलिस को हुई। जिसकी जानकारी कंट्रोल को दिया गया। अधिकारी अभी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बहराईच की घटना को लेकर चिंतित थे। यहां भी उस तरह की स्थिति पैदा न होने पाए इसके पूर्व ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष, इंस्पेक्टर विजय बहादुर मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। खुद कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी पहुंच गए। पीएसी व आस पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारी देर रात्रि तक गांव में कैम्प किये। पीड़ित परिजनों से लगातार वार्ता किये। जिसमें शाहिद के बड़े भाई ने छह लोंगो के खिलाफ तहरीर दिया। इसमें से चार को पुलिस तत्काल हिरासत में ले ली।