छह माह पहले स्टाफ नर्स के दुकान में किया था चोरी
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस को पिछले छह माह पूर्व स्टाफ नर्स के यहाँ चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। इसके एक और साथी को पुलिस ने पकड़ा है। इन सभी के पास से लगभग ढाई लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण बरामद हुआ है। शुक्रवार को इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह की टीम ने मुखबीर की सूचना व ऑपरेशन दृष्टि की मदद से चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त किये है।
सीओ सदर ने बताया कि छह माह पूर्व 21 जून को गंगा रोड़ स्थित एक स्टाफ नर्स ने अपने यहाँ चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस सीसीटीवीकी मदद से तलाश शुरू किया था। जिसके बाद से यह छतीसगढ़ को अपना नया ठिकाना बना लिया था। दीपावली पर यह पुनः सक्रिय हो गया। मुखबीर ने सूचना दिया कि जिले में फिर से सक्रिय हुआ है।
मुखबीर की सूचना पर इंस्पेक्टर की टीम ने दो को कैली रोड़ से गिरफ्तार किया। उनसे जब पूछताछ किया तो उसके कब्जे से कुल 79 अदद पीली धातु व 01 अदद सफेद धातु जिसकी कीमत करीब 2,25,000/- रुपया, एक अदद लोहे की रॉड़ व एक मोटर साइकिल बरामद हुआ। पकड़ा गया अपराधी राजू गुप्ता पुत्र चधरभूषण गुप्ता नि0 कांटा थाना व जिला चन्दौली है। 2- ऋतिक उर्फ रितिक केशरी पुत्र दुर्गा प्रसाद केशरी नि0 कैली रोड़ पत्रकार कालोनी के अन्दर थाना व जिला चन्दौली