उत्तर प्रदेशखेलचंदौलीराजनीति

जरूरतमंद निराश्रितों को गर्म कपड़ा बांटना पुनीत का कार्य- प्रभुनारायण

सभासद ने बंटवाये 40 जरूरतमंद को कम्बल

Chandauli news: भूखे को भोजन और जरूरत मंद को इस हाडकपाती ठंड में गर्म कपड़ा बांटना ही सच्ची पूजा है। उक्त बातें गुरुवार को वार्ड नम्बर 11 के सभासद विवेक सिंह द्वारा कम्बल वितरण में वरिष्ठ नागरिक अधिवक्ता प्रभुनारायण सिंह ने कहा।
उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजन अर्चन का कार्य मन को शांति के लिए किया जाता है। वह सनातन धर्म के आस्था का केंद्र है। जबकि किसी निराश्रित का मदद करना यह सच्ची सेवा है। आज सभासद द्वारा जिन लोंगो को कम्बल दिया जा रहा है उनके  मन से निकलने वाली आवाज रूपी आशीर्वाद किसी कवच से कम नही है।


सभासद विवेक सिंह ने कहा कि राजनीति में आने का उनक्त मात्र उदेश्य यही रहा है कि अधिक से अधिक लोंगो उनसे अपनी पीड़ा एक जनप्रतिनिधि होने के कारण लोग कह सकेंगे। जिसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान गुड्डू सिंह, बिट्टन सिंह, सोनू,  वीरेंद्र सिंह, चुनमुन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page