सुरक्षा में तैनात सिपाही ने गोली से कर दिया किया छलनी
यूपी बोर्ड की कॉपी मूल्यांकन के लिए पहुंचाने गए शिक्षक को मिली थी सुरक्षा
Lucknow/ varanasi news: वाराणसी से यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी को मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचाने गए शिक्षक की उनके सुरक्षा में लगे सिपाही ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी सिपाही को पकड़ लिया वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसडी इंटर कॉलेज के बाहर की है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचाने के लिए सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार कन्टेनर से गये थे। उनके सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी लगाए गए थे। विभिन्न केंद्रों पर कॉपी देने के बाद कन्टेनर एस इंटर कॉलेज पर देर रात्रि पहुंच था। गेट बंद होने के कारण कन्टेनर को बाहर खड़ा कर ड्राइवर के केबिन में दरोगा वह एक अन्य अध्यापक आराम करने लगे, जबकि पीछे की तरफ हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आराम कर रहे थे।
इसी बीच किसी बात पर कांस्टेबल नागेंद्र कुमार ने इंसास से शिक्षक के उपर फायर झोंक दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। उधर जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, हेड कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।