फुटेज में दिखे कुछ संदिग्ध की पुलिस को तलाश!
चन्दौली। सकलडीहा ब्यापारी सुमित रस्तोगी की गुमशुदगी की गुत्थी का जल्द ही पुलिस पर्दाफाश कर सकती है। पुलिस इस मामले के तह तक पहुंच गई है। इसमें एक दो पहलू और बचे है जिस पर पुलिस कार्य कर रही है। ब्यापारी के प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कार्य कर रही है।
पुलिस सूत्रों का मानना है की ब्यापारी के गुमशुदगी की जानकारी के बाद उनके घर आने जाने वाले लोंगो का पहचान किया गया है। इसमें कुछ ऐसे लोग है जो गुमशुदगी के बाद निरंतर देखे गए है। इसमे कुछ की गतिविधि पुलिस की नजर में खटक गया है। अब यह जनाब कौन है इसे परिजन ही बता पाएंगे। पुलिस अधिकारी इसे विवेचना का हिस्सा बताकर कुछ उजागर करने से अभी बच रहे है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद से उन सभी की सक्रियता काफी रही है। ब्यापारी के घर से लेकर सात दिनों तक घटना के सम्बंध में हर गतिविधि पर उसे देख गया है। ब्यापारी के फुटेज में दिख रहे लोंगो की पहचान पुलिस कई लोंगो से कराकर उनतक पहुंचने व उनकी पृष्ठभूमि के विषय मे पता करना शुरू कर दी है। घटना के अनावरण में लगी टीम परिजनों से पूछताछ में पिछले कई विवादों को भी विवेचना का हिस्सा बनाकर इस गुमशुदगी का पर्दाफाश में लगी है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है ब्यापारी सबसे जरूरी था, जो इस समय अपने घर पर है। अन्य विन्दुओ पर जाँच चल रही है। जल्द ही यह सार्वजनिक किया जाएगा।
ब्यापारी गुमशुदगी गुत्थी का जल्द होगा पर्दाफाश……. आगे पढ़ें newsplace.in पार्ट -14