समय परिवर्तन का राह देख रहे अध्यापक
चंदौली। बुधवार को तापमान 43 डिग्री नोट किया गया। चिलचिलाती धूप के साथ साथ आज पछुवा हवा के थपेड़ों ने बुधवार के दिन को और गर्म के दिया। इस गर्मी से स्कूली बच्चे आमने सामने लड़ते हुए विद्यालय पहुंच रहे। जबकि गर्मी में विद्यालय के समय परिवर्तन का अध्यापक राह देख रहे।
बीच दोपहर में विद्यालय की छुट्टी होने बाद तवे की तरह जल रहे सड़क पर पैर में छाले ने पड़ जाय इसके कूदते फानते व छाया के लिए स्कूली बैग को छाता बनाकर सिर पर रख घर पहुंच रहे। जनपद से सटे पड़ोसी जिलों में 18 अप्रैल से विद्यालय के समय को परिवर्तित कर दिया है। अब विद्यालय आठ घण्टे की बजाय पांच घंटे का हो गया है। चन्दौली में अभी विद्यालय के समय मे परिवर्तन नही किया है। जबकि शाशन स्तर से विद्यालय संचालन समय के परिवर्तन को कोई दिशा निदेश जारी नही गया है। अध्यापकों ने विद्यालय के समय परिवर्तन को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से वार्ता किये। जिसपर डॉ पांडेय ने जिलाधिकारी से वार्ता करने का भरोसा दिया।