उत्तर प्रदेशखेलचंदौलीबांदाराजनीतिलख़नऊ

थाना प्रभारी बनते ही जमीनी विवाद को चुटकी में सुलझाया

धानापुर थाने के एक दिन की थानाध्यक्ष बनी सत्यम विद्यालय की पूजा

Chandauli news: दसवीं की छात्रा पूजा को एक दिन के लिए धानापुर थानाध्यक्ष बनाया गया। बतौर थानाध्यक्ष व पुलिस के पास आने वाले शिकायतों के बाबत जानकारी व उसपर कैसे कार्यवाही होती है इसका प्रशिक्षण सीओ सकलडीहा राजेश राय दे रहे थे। सीओ के एक दो मामले में समझाने के बाद तेज तर्राक थाना प्रभारी ने वर्षो से उलझे जमीनी विवाद को चुटकी में हल करवा दिया।

मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को सत्यम चिल्ड्रेन एकेडमी शहीदगांव में महिला सशक्तिकरण व स्वावलम्बन पर परिचर्चा का का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद एक दिन के लिए धानापुर का थाना प्रभारी बनाने के लिए विद्यालय की दसवीं की छात्रा पूजा राय का चयन हुआ। विद्यालय के स्टाफ के साथ थाने पहुंची पूजा को थाना प्रभारी की कुर्सी सौंपी गयी। इसके बाद जैसे नए चार्ज के दौरान थाने के अभिलेख, शस्त्रागार व महिला डेस्क से नए थानेदार को परिचित कराया गया।

थाने के कार्य कलाप की जानकारी लेने के बाद जनसुनवाई की। इस दौरान कई प्रार्थना पत्र पड़े। जिसपर कार्यवाही करने के विषय मे सीओ ने बताया। इस दौरान महराई में मारपीट की घटना में पक्ष व विपक्ष की सुनवाई करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूजा ने बताया कि थाना प्रभारी के तौर पर जनसुनवाई करना अविस्मरणीय रहा। साथ ही पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से रूबरू होने का सुनहरा मौका मिला। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्र में मिशन शक्ति का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह व अंजू सहित अन्य उपस्थित थे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page