जापानी नागरिक की छूट रही थी फ्लाइट, अदलहाट पुलिस ने पहुंचाया एयरपोर्ट
एंटीपीसी से निजी वाहन से जा रहे एयरपोर्ट, बीच रास्ते में गाड़ी हो गयी थी दुर्घटनाग्रस्त
ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी सहित जापानी नागरिक का कर दिए थे घेराव
Mirzapur news: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की पुलिस विदेशी नागरिक के लिए देवदूत बनकर सामने आया। पुलिस के इस सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि विदेश में ऊंचा हुआ है। विदेशी जापानी नागरिक ने अदलहाट पुलिस की जमकर तारीफ किया।
जापानई नागरिक योशीफूमी सोनभद्र एंटीटीपीसी प्लांट दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। शनिवार को यह सोनभद्र से इनोवा कार से वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी फत्तेपुर टोल प्लाजा के पूर्व इनोवा कार का स्कूटी सवार से टक्कर हो गया। जिसमें घटना स्थल पर एक कि मौत हो गयी। दूसरा ब्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आस पास के लोग इनोवाकार सहित उसमें सवार योशीफूमी को घेर लिए।
अदलहाट में हुए दुर्घटना की जानकारी के बाद क्राइम निरीक्षक आर पी यादव मय हमराह मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद इंस्पेक्टर अमित मिश्रा भी पहुंच गए। अभी आक्रोशित लोंगो को पुलिस समझा बुझा रही थी। तब तक विदेशी नागरिक ने बाबतपुर में रात्रि 08 फ़्लाइट होने की बात पुलिस को बतायी। इसके बाद इंस्पेक्टर अपराध ने तत्काल एक निजी वाहन की ब्यवस्था कराये। इसके साथ ही वाहन में पुलिस के दो गार्ड लगाकर सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचवाया। पुलिस के इस सहयोग के बाद योशिफूमी ने अदलहाट पुलिस की तारीफ किया।