चंदौली। शिक्षक समाज का आईना होता है। वह एक ऐसा कुम्हार होता है जो मनुष्य के जीवन मे परिवर्तन लाने की कला रखता है। उक्त बातें सोमवार को सीओ राजेश राय ने सोमवार को डायट परिसर में शिक्षा गुणवत्ता सुधार अभिनव कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी में कहा। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खंडवारी देवी बीटीसी कॉलेज, यमुना गर्ल्स ऑफ एजुकेशन कॉलेज की तरफ से लगाए गए शैक्षिक गतिविधियों के स्टाल को गहनता से निरीक्षण किया। बरहनी ब्लॉक में तैनात सरोज पांडे द्वारा बांसुरी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की नई गतिविधि प्रस्तुत की गई। डायट प्राचार्या डा० माया सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के साथ बच्चों में प्रतिभाओं का अंबार है जिसको शिक्षा विभाग में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उन प्रतिभाओं को निखारने तथा सर्वागीण शिक्षा के माहौल को स्थापित करना ही उद्देश्य है।
इस मौके पर कार्यक्रम नोडल प्रभारी राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रिया सिंह, लीली श्रीवास्तव, वैजनाथ पांडे, रोशन सिंह, जितेंद्र सिंह, कमर अयूब, प्रशासनिक अधिकारी मनोज पांडे, वरिष्ठ कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार, समस्त एआरपी, चंद्रधर दीक्षित, अरविंद उपाध्याय, हेमलता वर्मा, दुर्गा प्रसाद, मीरा टाइगर, रमाशंकर यादव, शिव कुमार, प्रभाकर कुशवाहा, वर्षा अवस्थी, शिवांगी सिंह, अलका राम लखन यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राहुल सिंह