
प्रदेश सरकार ने कैरियर काउंसिल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए दिया दिशा है निर्देश
Chandauli news: प्रदेश सरकार ने युवाओं को नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। जिसके क्रम में नर्सिंग कालेज को दिशा निर्देश दिया है कि वह इंटरमीडिएट तक के विद्यालय में पहुंच कर बच्चों को इसके विषय में जागरूक करें।

मंगलवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा असीरुद्दीन इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रवेश प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी, नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर गज़ाला नाज़मीन ने कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओ को नर्सिंग के विषय में जानकारी दिए। इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को तलचित्र दिखाकर इसके विषय में बताया।