विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर अध्यापकों का संगठन किया था बात
Chandauli news: परिषदीय विद्यालय के समय परिवर्तन को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (besik shiksha)से मिलकर विद्यालय के समय मे परिवर्तन कराने के लिए मिले। लेकिन जिलाधिकारी ने शासन स्तर से गाइडलाइन आने पर निर्णय लेने के लिए कहा था। जिसपर अध्यापकों ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय(dr mhendra natha pandey) से फोन पर वार्ता किया। जिसपर उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर समय परिवर्तन का भरोसा दिया।
Also reed: ब्यापारी गुमशुदगी पार्ट…13
अप्रैल माह में तपती धूप व लू के कारण पड़ोसी जिले में विद्यालय परिवर्तन कर दिया गया। जिसके बाद यहाँ भी विद्यालय के समय मे परिवतर्न की मांग उठने लगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि शासन से विद्यालय परिवर्तन का जब तक आदेश नही आता तब तक विद्यालय अपने समय पर खुलेगा। जिलाधिकारी के इस निर्णय पर अध्यापकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि दोपहर में बच्चे घर जाते है। उनके स्वास्थ्य के लिए कौन जिम्मेदार होगा।