राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में सफल हुए मेधावी
Chandauli। जनपद के परिषदीय (prayimry school) विद्यालय में पढ़ने वाले 201 बच्चों के कक्षा 09 से 12वीं तक कि पढ़ाई का खर्च विभाग उठाएगी। यह कदम राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (scoler)परीक्षा में सफल हुए है। इस परीक्षा में कुल 2557 छात्र प्रतिभाग किये थे। जिसके सापेक्ष 201 का चयन हुआ है।
Also reed:Chndauli news: परिषदीय विद्यालय के समय मे हुआ परिवर्तन
विभाग द्वारा परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालय के बच्चों के बीच छात्रवृत्ति परीक्षा कराया गया था। जिसमें विभिन्न विद्यालय पर यह परीक्षा कराया गया। जिसका परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ। इसमे 201 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी बच्चों को कक्षा 09 से 12वीं तक कि पढ़ाई के लिए 1000 रुपया प्रतिमाह के हिसाब से 28000 रुपया दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय पर 05 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं उनको जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
अब तक 307 बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा रहा विभाग
छात्रवृत्ति परीक्षा योजना पिछले 2020 से चल रही है। जिसमे पहले वर्ष 2020- 21 में 106, 2021-22 में 201 व 2022-23 में 201 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इन बच्चों के कक्षा 09 से 12 तक कि पढ़ाई का जिम्मेदारी विभाग उठा रहा है।