22- 24 मई तक घर घर घूमकर कराएंगे मतदान, रहेगी फोर्स की ब्यबस्था- डीएम
Chandauli news: सामान्य लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 01 जून को सुबह 06 बजे से प्रारम्भ होगा। मतदान के लिए 21 मई इसे ईवीएम में बैलेट सेट करने का कार्य होगा। जिसे राजनैतिक पार्टियों या चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को दिखाया जाएगा। वोट प्रतिशत बढ़ सके। किसी को मतदान करने में परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा गया है। अति वरिष्ठ (85) नागरिकों को उनके घर से वोट कराने की ब्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुन्डे ने सोमवार को पत्र प्रतिनिधियों को औपचारिक जानकारी देते हुए बताया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों व विकलांग ब्यक्ति जो 40 % से अधिक के है। उन लोंगो के लिए बीएलओ के माध्यम से एक फार्म घर घर भेजा गया था। जिसमें बूथ की बजाय घर से मतदान करने का के बाबत अनुमति मांगी गई थी। ऐसे में 8201 बुजुर्ग मतदाताओं में से 126 ने मतदान केंद्र पर जाने के बजाय घर से वोट देने का निर्णय लिया है। अब इन मतदाताओं का वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से 22 – 24 मई के बीच कराया जाएगा।
जिसके लिए मतदान कार्मिक के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के एजेंट भी रहेंगे। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया की पर्याप्त ब्यवस्था व पीने के लिए पानी की समुचित ब्यवस्था रखा जाएगा। हर विधानसभा में एक सखी व मॉडल बूथ भी बनाये जाएंगे। सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।
मतदान कार्मिक को मिलेगा ईडीसी सर्टिफिकेट:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिकों की ट्रेनिग बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में चल रही है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान कार्मिको को ईडीसी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे वह मतदान कर्मी अपने वोट को जिस बूथ पर उनकी ड्यूटी होगी वह अपना वोट दे सकेंगे। जिन लोंगो की ड्यूटी दूसरे लोकसभा में हो वह लोग बैलेट के माध्यम से वोट करेंगे।
यंग बूथ के लिए खोजे जा रहे कार्मिक:
जिलानिर्वचन अधिकारी निखिल टी फुन्डे ने बताया कि मतदान प्रतिशत अधिक हो सके। युवा मतदाता पोलिंग बूथ पर आएं। इसके लिए युवा कार्मिको का बूथ बनाया जाएगा। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदान कार्मिक युवा रहेंगे। ऐसे कार्मिको की तलाश की जा रही है। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए अलग बूथ रहेगा।