आज शाम तक सभी पुलिसकर्मियों को किया जाएगा रवाना
वर्षों से ट्रांसफर रत पुलिसकर्मी जिले के थानों पर है तैनात
डीजीपी के पत्राचार के बाद एसपी ने लिया निर्णय
Chandauli news: वर्षो से जिले में पोस्टिंग की अवधि पूर्ण करने के बाद ट्रांसफर रत पुलिस कर्मियों को आज पुलिस लाइन से उनके नवीन तैनाती स्थल के लिए रवाना किया जाएगा। आधी रात्रि में पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोंगो की तिथि निश्चित करते हुए शनिवार तक रवानगी कराने का निर्देश दिये है। अर्धरात्रि को पुलिस कर्मियों के रवानगी की तिथि फिक्स होने पर अधिकांश की नींद गायब हो गयी।
जनपद में निरीक्षक का कार्यकाल तीन वर्ष, एसआई का 05 वर्ष व दिवान 10 वर्ष व कांस्टेबल 15 वर्ष तक एक जिले में सेवा दे सकते है। इसके बाद इन सभी को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया जाता है। ट्रांसफर पोस्टिंग में बॉर्डर के जिले का भी ख्याल रखा जाता है।
ऐसे में पिछले कई वर्ष से जिले के विभिन्न थानों पर तैनात एसआई व कांस्टेबलों का समयावधि पूर्ण होने पर उनका ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन विडम्बना है कि अनुशासित विभाग में इसका पालन ही नही कराया गया। कमोवेश यह स्थिति पूरे प्रदेश की है। जिसपर पिछले दिनों डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी जोन को पत्राचार कर अनुपालन कराने का निर्देश देते हुए 20 जुलाई तक प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिए।
डीजीपी कार्यालय से पत्राचार होने के बाद कागजी घोड़ा दौड़कर जिलास्तर पर तत्काल पहुंच गया। जनपद आगमन के बाद से विभगीय नकेल कसे एसपी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल सभी स्थानांतरित लोंगो को जिला छोड़ने की तिथि निर्धारित करा दिए। इसमें लगभग दो दर्जन से अधिक एसआई, 05 दर्जन से अधिक हेड कांस्टेबल व आधा दर्जन चौकी व थाना इंचार्ज शामिल है।