बिना वजह विकास कार्य मे बाधक बनने वालों पर होगी कार्यवाही- डीएम
चन्दौली से सैदपुर स्टेट हाइवे के कार्य को पूर्व विधायक ने रोका
Chandauli news: चन्दौली से सैदपुर तक सड़क स्टेट हाइवे के तहत 598 करोड़ रुपया से बनेगा। इसके लिए टेंडर, पेड़ कटाई, नाली निर्माण आदि का कार्य शुरू है। सड़क के किनारे पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये लोंगो से जमीन भी खाली करायी जा रही है।
कुछ जगहों पर पिछले पांच दशक से बसे होने पर उक्त जमीन पर लोग अपना दावा पेश करते हुए मुआवजे की मांग कर रहें। जिसकी जानकारी होने के बाद शनिवार को सैदराजा के पूर्व विधयाक मनोज सिंह डब्लू खडेहरा गाँव पहुंच गए। जहां नाली निर्माण के कार्य को उन्होंने बन्द करवा दिया। उक्त जमीन कब्जेदार की है इसका कोई साक्ष्य नही मिला। बल्कि पिछले 50 वर्ष से वहां कब्जा किये होने कारण उक्त जमीन पर उनका दावा हुआ। ऐसी स्थिति में बिना मुआवजा दिए ही तोड़ फोड़ नही किया जा सकता। पूर्व विधायक को अपने साथ पाकर लोग उत्साहित थे। विधायक ने निर्माण कार्य के पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर मुआवजे की राशि तय होने तक कार्य बन्द करने के लिए कहा।
क्या कहते है अधिकारी: पूर्व विधायक के कार्य रोके जाने को जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने गम्भीरता से लिया। अधिकारियों के साथ बैठक कर अंश निर्धारण कि स्थिति का जायजा लिया। सैदपुर तक पड़ने वाले सभी गांव के अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण होने की जानकारी दिया गया। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी व निर्माण निगम को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने कार्य किया जाना है वहा ही अपने प्रचार वाहन से प्रचार कराएं। जिन स्थानों पर बिना मुआवजा के अतिक्रमण नही हटाये जा सकते ऐसे स्थानों पर प्रचार वहान को भजेकर बिन वजह तनाव पैदा न करें।