कक्षा पांच व आठ पास करने वालो को नही मिल रही मार्कसीट
Chanadauli: परिषदीय विद्यालय (council school) में पढ़कर कक्षा पांच व कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों को मार्कसीट(mark sheet) नही मिल रही है। इससे उनके अगली कक्षा में प्रवेश (admition) लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय पर बच्चे पहुंच रहे है तो उन्हें वही रटा रटाया जबाब मिला रहा है अभी अंक पत्र आया नही है।
यह भी पढ़े: Chanduli news: खड़ी ट्रक में घुसी कार, 3 की मौत चार घायल
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पांच व कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को अंकपत्र दिया जाता है। जबकिं अन्य कक्षाओं में केवल उनके परीक्षा के प्राप्तांक बता दिए जाते है। कक्षा 05वीं व 8वीं पास करने के बाद इस उद्देश्य से अंकपत्र दिया जाता है कि बच्चे उस विद्यालय को छोड़कर किसी दूसरे संस्था में प्रवेश लेते है। इन बच्चों का परीक्षा हो गया। 30 मार्च को रिजल्ट घोषित हो गया। शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया लेकिन बच्चों को मार्कसीट नही मिल रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि परिषद (besik prishad)से अभी अंकपत्र छप कर नही आया है।
परियोजना से अंकपत्र के लिए धनअवमुक्त हुआ था लेकिन बजट सत्र में तकनीकी कारणों से निकासी नही हो पाया। प्रधानाध्यापक को कम्पोजिट ग्रांट से अंकपत्र प्रकाशन करने के लिए कहा गया है।- अवधेश कुमार राय(खंड शिक्षा अधिकारी)