जाम लगने पर पुलिस ने एक उचक्के को पकड़ा
Chandauli news: सदर कोतवाली के साव जी के पोखरे के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर आराम कर रहे ट्रक चालक से दो युवकों ने उचक्कागिरी कर दिया। इसकी जानकारी होने बाद पीड़ित चालक ने थाने पर जाकर शिकायत करने की बजाय नेशनल हाइवे पर ट्रक को आड़े तिरछे लगाकर जाम कर दिया। देखते ही देखते हाइवे पर लंबी कतार लग गयी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं एक उचक्के को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने अपने चन्दौली आगमन के बाद कहा था कि हाईवे व सड़क जाम करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके बाद एक हॉस्पिटल में एक बच्ची की ईलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने बवाल मचाया था। पुलिस पीड़ित के ऊपर ही मुकदमा कर दिया था। अब इधर हाइवे जाम करने के बाद पुलिस ने जितनी सक्रियता दिखाते हुए एक उचक्के को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने कहा कि ड्राइवर नशे के हालत में सड़क किनारे ट्रक खड़ा किया था जिसका उचक्कों ने सामान उड़ा दिया था।