पुलिस लाइन में स्मृति दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
Chandauli news: पुलिस स्मृति दिवस के रूप में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा हुआ। जिसमें वीरगति प्राप्त हुए उन 10 जवानों की वीरगाथा को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। वीर सपूतों के याद में रायफल को झुकाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
21 अक्टूबर के दिन पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने 21 अक्टूबर सन् 1959 में भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हाॅटस्पिंग में समुद्र तल से 10 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले को निष्प्रभावी करने में अपनी जान की बाजी लगा दिए थे। उन वीर जवानों के याद में हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा कर मनाया जाता है।
सुबह पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल यादव के साथ साथ सभी सर्किल के सीओ व पुलिस कर्मी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।