
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच हजार का ली घूस
Sakldiha news: एंटीकरप्शन की (Anticorruption team) टीम ने मंगलवार को तहसील सभागार से सराय पकवान(saray pakwan) के लेखपाल के महिला लेखपाल श्वेता तिवारी को पांच हजार रुपया घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। महिला लेखपाल को गिरफ्तार किए जाने से हड़कम्प मच गया।
महिला लेखपाल मुगलसराय की रहने वाली है। वर्ष 2016 बैच की लेखपाल को सराय पकवान व साईं गांव का चार्ज है। सराय पकवान के ही एक गोंड जाति के अभ्यर्थी का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे का मांग की थी। महिला लेखपाल मंगलवार को तहसील में पैसे के साथ मिलने के लिए बुलाई थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटीकरप्शन टीम से किया। जिसके बाद एंटीकरप्शन की चार सदस्यीय टीम जिसमे दो महिला थी। पहले से ही महिला लेखपाल के बताए स्थान पर बैठी थी। पीड़ित लेखपाल से मिलकर भरी तहसील में लेखपालो से घिरी होने के बाद भी अभ्यर्थी के पैसे को पकड़ लिया। इधर पहले से तैयार एंटीकरप्शन की टीम ने महिला को रंगेहाथ धर दबोचा। महिला लेखपाल के खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया गया।