सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम ने लगाया जुर्माना
स्टेट हाइवे के तहत बन रही है चन्दौली से सैदपुर तक सड़क
Chandauli news: स्टेट हाइवे के तहत लगभग 30 किमी से अधिक चन्दौली से सैदपुर व पड़ाव से पंचफेडवा तक बन रहे सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे काफी नाराज हुए। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से निर्माण कार्य में लगे एजेंसी व ठेकेदार के उपर निर्माण कार्य धीमी करने पर अर्थ दण्ड लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पिछले दिनों बैठक में सड़क निर्माण करने वाले एजेंसी से हर माह पांच किमी तक सड़क निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर अर्थ दण्ड लगाने की चेतावनी भी दिए थे। लेकिन इसके बाद भी निर्माण एजेंसियां लापरवाही बरत रही है। इसपर मंगलवार को बैठक में कार्य की प्रगति रिपोर्ट बेहद ही निराशाजनक रही। जिसके बाद जिलाधिकारी ने अर्थदंड लगाने का निर्देश दिया।
वहीं दूसरी तरफ बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा व परिवहन विभाग का भी नकेल कसा। उन्होंने एआरटीओ से कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन व फ़िटनेस के चल रहे स्कूली वाहनों का जांच करें बिना फ़िटनेस के बच्चों को ढोने वाले वाहनों के स्वामी व चालक पर कार्यवाही करे। वहीं डीआईओएस से ऐसे विद्यालय संचालको के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।