उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिलख़नऊवाराणसी

पुलिस भर्ती परीक्षा: कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच 4108 ने दी परीक्षा, 3044 नहीं पहुंचे सेंटर

दो पालियों में दस परीक्षा केंद्र पर 7152 अभ्यर्थियों को देनी थी परीक्षा

डीआईजी, डीएम व एसपी सेंटरों पर पहुंच देखी परीक्षा सुचिता

Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा पहले दिन कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच दो पालियों में सम्पन्न हुआ। जनपद के दस विद्यालय को परीक्षा के केंद्र बनाया गया था। जिसमें 3576अभ्यर्थियों को अलग अलग पाली में परीक्षा देना था। लेकिन पहले दिन दोनों पाली में मिलाकर  4108 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए। 3044 ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा की सुचिता के सुबह से पांच सर्किल के सीओ व भारी पुलिस बल सेंटरों पर लगायी गयी थी। वहीं परीक्षा की सुचिता देखने के लिए डीआईजी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सेंटरों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

फोटो: जिलामुख्यालय पर सेंटर का निरीक्षण करते डीआईजी, डीएम व एसपी

पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद में सेंटर बना दिया गया था। लेकिन पेपर लीक होने के बाद शासन से सख्ती करते हुए अधिकांश सेंटरो से परीक्षा कार्य वापस ले लिया। उन्ही विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिनकी रिपोर्ट कार्ड ठीक रहा। ऐसे में जिले में कुल दस परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें मुख्यालय पर चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमला पति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशननल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज को  केंद्र बनाया गया है।

फोटो: सुबह पाली में परीक्षा की सुचिता देखने पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे

इन दस परीक्षा केंद्रों पर कुल 3576 अभ्यर्थियों को दोनों पाली में अलग अलग परीक्षा देना था। इसमें गैर जनपद का  परीक्षा केंद्र होने व कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के कारण पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 1544 अनुपस्थित पाए गए। दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष 2076 उपस्थित हुए दूसरे पाली में भी अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1500 हो गयी। सभी केंद्रों पर मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दिया।

वक्तव्य : एसपी आदित्य लांग्हे

परीक्षा की सुचिता के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सभी सर्किल के सीओ व थाना प्रभारियों को परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगा दिया था। जिसकी मानिटरिंग ऑफिसर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह को बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्र को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास वीसी रूम को कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जिसकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही थी। वहीं मौके पर परीक्षा सुचिता देखने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे चक्रमण करते रहे। वहीं दूसरी पाली में डीआईजी ओमप्रकाश सिंह भी सेंटरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

वक्तव्य: जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page