आरपीएफ की टीम ने दलालो को उनके दुकान से किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद
Sakaldeeha: ग्राहक सेवा केंद्र(grahak sewa kendra) से पैसा निकालने, आधार कार्ड संशोधन कराने के साथ साथ अब टिकट भी कन्फर्म कराने के दो ठेकेदारों को रेलवे पुलिस ने सकलडीहा बाजार स्थित उनके दुकान से गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से कम्प्यूटर व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है।
गर्मियों में यात्रा करने वालो में इजाफा हो जाता है। जिसके लिए टिकट की मारामारी अभी से शुरू हो गयी है। तीन महीने तक कन्फर्म टिकट नही मिल रहा। रेलवे के साइट्स से इस तरह की मुसीबत आने से लोग ग्राहक सेवा केंद्र व दलालो से सम्पर्क करना शुरू कर दिए है।टिकट कन्फर्म कराने के नाम पर धन की उगाही शुरू हो गयी है। जिसपर रोक लगाने के लिए बरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने अवैध टिकट दलालों के बिरुद्ध अभियान तेज कर करने के लिए कहा।
Aallso reed: निकाय चुनाव: प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत
मुखबीर की सूचना पर प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार तथा अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने सकलडीहा बाजार के मुकेश कंप्यूटर्स ग्राहक जन सेवा केंद्र की दुकान पर छापेमारी किया। ग्राहक सेवा केंद्र से कई दस्तावेज पुलिस को हाथ लगे। इसपर संचालक दीपक कुमार पुत्र घनश्याम प्रसाद निवासी सकलडीहा बाजार,थाना सकलडीहा,जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया। खगालने पर तीन फर्जी पर्सनल यूजर आईडी पाया गया।जिसको कंप्यूटर एवं प्रबल डाटा की मदद से चेक करने पर जनवरी से अप्रैल 2023 महीने में काटे गए कुल 85 पहले का ई टिकट बरामद हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 33,560/-रुपए तथा 05 ई टिकट जिसका मूल्य 6000/-₹ पाया गया।इसके साथ ही टीम ने गौसपुर में चरणजीत यादव के यहाँ छापेमारी किया। जहाँ से 04 फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए पाया गया। इसके पास 04 भविष्य का टिकट मूल्य 7000/- रुपया एवम अनेक पहले का यात्रा टिकट मूल्य करीब 30000/- का पाया गया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।