चुनाव आचार संहिता में भाजपा नेता के साथ केक काट कर किया सेलिब्रेट
Chandauli news: कथित भाजपा नेता व जमीन प्लाटिंग का कार्य करने वाले मित्र को ब्रेजा कार की बधाई देने एजेंसी तक पहुंचे चौकी इंचार्ज को अपनी कुर्सी से हाथ गवानी पड़ गयी। शोशल मीडिया में चौकी इंचार्ज के केक काटने का फोटो वायरल होते ही एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने का संकेत दे दिया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री संदीप मौर्य एक ड्रीम एक परिवार के नाम से प्लाटिंग का कार्य करते है। इसके साथ इसके अन्य साथी जेसीबी, मिट्टी खनन आदि का कार्य करते है। इन लोंगो का शिवाला चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव से काफी अच्छी जान पहचान हो गयी है। गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन सन्दीप मौर्या ब्रेजा कार खरीदे। उनके साथ चौकी इंचार्ज भी एजेंसी पहुंचकर कार लेने का बधाई अपने मित्र को केक काटकर दिया।
चौकी इंचार्ज के साथ केके काटने का फोटो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस समय चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में एक समाज के प्रति एक प्रेम झलक गया। किसी ने चौकी इंचार्ज सेलेब्रेशन पर कमेंट किया कि गाड़ी मालिक का अब चालान नही होगा। हालांकि इस मामले को एसपी डॉ अनिल कुमार से संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही का संकेत देते हुए लाइन से सम्बद्ध कर दिया ।