सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Chandauli news: मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामिया गौ तश्कर को मुखबीर की सूचना पर सकलडीहा(sakldiha) स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। इसके उपर गौ तश्करी के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।
Allso reed: Chandauli news: शादी के कैमरामैन ने चला दिया चक्कर, सात माह की होगयी प्रेग्नेंसी
नगर निकाय चुनाव में अवैध तश्करी को लेकर पुलिस अभियान के क्रम में जीटी रोड पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच किसी ने फोन पर बताया कि कोतवाली के आपराधिक रिकार्ड में कायम एक ब्यक्ति सकलडीहा ओवर ब्रीज के पास खड़ा है। इसके बाद इंस्पेक्टर राजीव सिंह नवीन मंडी चौकी इंजार्च अखंड प्रताप सिंह को लेकर सकलडीहा ओवर ब्रिज के पास आ गए जहां पर कोई नहीं मिला। मुखबीर ने दुबारा फ़ोनकरके बताया कि वह सकलडीहा स्टैंड के पास खड़ा पुलिस के लोग वहां पहुंचे तो वह पुलिस की गाड़ी के भागने की कोशिश करने लगा जिस पर अन्य जवानों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लेंगे पुलिस पकड़ में आने के बाद जब पूछताछ हुआ तो उसने अपना नाम।संदीप उर्फ अरुण बताया। इसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिला। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, अखंड प्रताप सिंह, हेड का बंटी सिंह, नीरज व सन्तोष उपस्थित रहे।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी संदीप कुमार पर 205/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कोतवाली चंदौली, 05/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली 115/23 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली चंदौली। में दर्ज है।